हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 14 से 16 फरवरी तक कर्जन ग्राउन्ड स्थित इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बताते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ वाई जग्गी ने कहा कि उक्त तीन दिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड राज्य के 17 जिलों के लगभग 150 से अधिक खिलाड़ियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें 35 से 70 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता लीग कम नाॅक आउट आधार पर आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन प्रतियोगिता को लेकर औपचारिक तैयारी पूरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...