रामगढ़, जून 18 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला तलवारबाजी संघ नया मोड़ स्थित अक्षत बैंक्वेट हॉल में 17 झारखंड स्टेट फेंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन 18-19 जून को कर रही है। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फॉयल, इप्पी और सायबर श्रेणी में राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में जिला संघ के चेयरमैन विजय मेवाड़, अध्यक्ष दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, आयोजन कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार राय, सचिव राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य सदस्यगण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणी अंडर-10 ब्वाय एंड गर्ल्स, मिनी अंडर-12, सब जूनियर अंडर-14, कैडेट अंडर-18, जूनियर अंडर-20 और सीनियर महिला और पुरुष वर्ग में सैकड़ों ...