बोकारो, जुलाई 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। मुफ्त बिजली योजना के लिए आंदोलन करने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने बिजली वितरण निगम के कथारा (गोमिया) के प्रबंधन पर झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कोड 2015 का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि बिजली वितरण निगम का बोनाफाइड उपभोक्ता पर बिजली चोरी का मामला नहीं बन सकता है किंतु स्थानीय बिजली प्रबंधन ने गोमिया के 11 उपभोक्ताओं पर इसी ढंग का आरोप लगा कर 8 लाख 49 हजार रुपये से भी अधिक का जुर्माना लगा दिया। कहा कि उपरोक्त सभी बोनाफाइड बिजली उपभोक्ता है। इन पर बिजली चोरी का मामला नहीं बनता है। यदि अतिरिक्त भार या अन्य कोई गड़बड़ी थी तो इलेक्ट्रिसिटी कोड 2015 के अनुसार संबंधित उपभोक्ताओं को अपना पक्ष रखने का मौक दिया जाना है किंतु उपभोक्ताओं पर जु...