रांची, अक्टूबर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। सैफ एथलेटिक चैंपियनशिप झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने वाला आयोजन बनेगा। झारखंड सरकार इसके आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। ये बातें राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने गुरुवार को स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने स्टेडियम में तैयारी का जायजा भी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुदिव्य कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को हर सुविधा सरकार दे रही है। साथ ही आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्था भी मुकम्मल की गई है। उद्घाटन समारोह में झारखंड की लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति राज्य को एक वैश्विक पहचान भी देगी। समन्वयक मधुकांत पाठक ने कहा कि हम आशावान हैं कि भारत एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। इस बार हमारी टीम का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा युवा खिलाड़ियों से बना है, ताक...