जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- झारखंड से 26 सदस्यीय दल गुजरात सैनिक समागम 2025 में हिस्सा लेगा। इसमें जमशेदपुर से सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, भोला प्रसाद सिंह, हंसराज सिंह, प्रमोद कुमार दास और सत्येंद्र सिंह शामिल हैं। इसके अलावा रांची, बोकारो, धनबाद और गुमला के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। यह निर्णय पूर्व सैनिक संघ की बैठक में जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हंसराज सिंह, हरेंदु शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, सतनाम सिंह, महेश चंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...