लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा इंटक के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना लोहरदगा में विफल साबित हो रहा है। जिला में विगत तीन माह से मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों का बकाया की राशि नहीं मिल रहा है। साथ ही साथ विगत आठ माह से मटेरियल का पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर आकर खड़े हो गए हैं। जिसके कारण लोहरदगा से व्यापक रूप से मनरेगा मजदूर पलायन कर रहे हैं। आलोक साहू ने इस मामला को लेकर लोहरदगा मनरेगा अधिकारी से मिले, तो उन्होंने बताया कि उनके पास राशि नहीं आया है राशि आने पर भुगतान किया जाएगा। इंटक अध्यक्ष ने मजदूरों के समस्याओं को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय से संपर्क करना चाहे, तो उसे संपर्क नहीं हुआ। उनके सरकारी पीएस ने बताया...