रांची, अक्टूबर 6 -- झारखंड में पिछले चार महीने से लगातार बारिश से राहत मिलनेवाली है। आनेवाले चार दिनों में हवा के रुख में बदलाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उत्तर-पश्चिमी हवा के रुख से अब आसमान पूरी तरह से साफ होगा। दिन-रात कभी भी होनेवाली बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि, आने वाले चार दिनों में रांची समेत आसपास के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, राज्य के अधिकांश जिलों के मौसम साफ होगा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आया सिस्टम ओडिशा, छत्तीसगढ़ होते हुए बिहार में कायम है। यह अब पूरी तरह से कमजोर हो चुका है और बिहार के पश्चिमोत्तर हिस्से में है। अगले 24 घंटे में यह खत्म हो जाएगा। इसके बाद झारखंड से मानसून वापसी के अनुकूल मौसम में बदलाव होगा और इसकी वापसी की घोषणा की जाएगी। विभाग के मुताबिक, बंगाल की खा...