भागलपुर, जुलाई 22 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के एक गांव से चार मजदूर झारखंड में दस बारह दिन पूर्व मजदूरी करने गए थे। लेकिन जब वापस लौटे तो बीमारी से एक के बाद एक तीन मजदूर की मौत हो गई। जबकि चौथा मजदूर गंभीर रूप से बीमार है और उसका इलाज किया जा रहा हैं। कुछ ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी दी है तथा कहा है कि पहले 5 जुलाई को किसन दास बीमार हुआ तो उसे इलाज के रेफरल लाया गया।वहां से भागलपुर रेफर किया गया। जहां प्लेटलेट कम होने तथा टाइफाइड से 10 जुलाई को उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे मजदूर मनीष कुमार की भी शनिवार को घर में ही मौत हो गई। जबकि रविवार को भी एक मजदूर विकास कुमार की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य मजदूर दिलखुश कुमार के पेट में दर्द है तथा उसका इलाज चल रहा है। गांव वाले लगतार तीनों मजदूरों की मौत से परेशान हैं। उनका कहना है कि गांव...