मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। खालापार थाना पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर लाए गए 22 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से दो लग्जरी कारों में गांजा छिपाकर ला रहे थे। गिरोह के तार झारखंड और उड़ीसा से भी जुड़े हैं। पुलिस अवैध गांजा खरीदने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। इसमें बताया कि खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान टीम के साथ बुधवार देर रात शामली रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुल के नीचे तीन तस्करों को दो लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। कारों से 22 किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी मनोज निवासी हरिओम अपार्टमेंट डोरली पल्लवपुरम मेरठ, मूलनिवासी गांव खेडा पट्टी थाना बाबरी जनपद शामली है। उसके दो ...