मेदिनीनगर, सितम्बर 30 -- देश के अलग-अलग हिस्सों में छोटे-मोटे जानवर चोरी होना तो आम बात है, लेकिन झारखंड में उस वक्त हैरान करने वाली घटना हुई, जब यहां से पूरा का पूरा हाथी ही चोरी हो गया। हाथी चोरी की यह घटना पलामू जिले में हुई, जहां से हथिनी 'जयमति' को चुराकर चोर ले गए। 12 सितंबर को हुई इस घटना के करीब हफ्तेभर बाद पुलिस ने चोरी गई हथिनी को बरामद भी कर लिया। पुलिस ने उस हथिनी को बिहार के छपरा जिले से बचा लिया। इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हथिनी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले नरेन्द्र कुमार शुक्ला ने रांची से खरीदा था, और 12 सितंबर को उन्होंने पलामू जिले के चुकुर इलाके से इसके चोरी होने की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई। जांच के दौरान हथिनी के बिहार में होने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र ...