जहानाबाद, जून 5 -- लोदीपुर सीएनजी पेट्रोल पंप के समीप गैरेज में ट्रक को काटने की हो रही थी कोशिश गिरफ्तार गैरेज संचालक ने वाहन चोरी का खोला राज 11 दिनों पूर्व पंडरा क्षेत्र के एक होटल के पास से चुराया गया था ट्रक जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। झारखंड के पंडरा ओपी अंतर्गत एक होटल के पास से 11 दिनों पूर्व चुराया गया 12 चक्का ट्रक पुलिस ने कड़ौना इलाके से बरामद किया। कड़ौना थाने की पुलिस ने गुरुवार को तड़के करीब तीन बजे भोर में लोदीपुर सीएनजी पेट्रोल पंप के समीप संचालित एक गैरेज में छापेमारी की और वहीं से झारखंड नंबर वाले चुराये गए ट्रक को बरामद करने में सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस ने गैरेज संचालक रामनिवास शर्मा को गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से पटना जिला के सिगोंडी थाना अंतर्गत कड़हारा गांव का निवासी है जो वर्तमान समय में जहानाबाद शहर के गांधीनगर मो...