कानपुर, अप्रैल 18 -- जामताड़ा का नाम सुनते ही साइबर ठगों के गढ़ की याद ताजा हो जाती है। क्राइम ब्रांच में जामताड़ा में बैठकर ठगी का नेटवर्क चलाने वाले दो साइबर अपराधियों को झारखंड के गिरीडीह से गिरफ्तार किया है। बुधवार की रात दोनों को कानपुर लाया गया। इन लोगों ने पनकी के लोहा कारोबारी से सीयूजीएल गैस कनेक्शन का रिन्यूअल कराने के नाम पर एपीके (एप्लीकेशन) फाइल डाउनलोड कराकर 14.59 लाख रुपये की ठगी की थी। इनका सरगना फिलहाल क्राइम ब्रांच की पकड़ से दूर है। पनकी निवासी विनोद मिश्रा ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित के मुताबिक उनके पास एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने कहा कि सीयूजीएल का बिल बकाया है। इसके साथ ही कनेक्शन पुराना होने की बात कहकर उसका रिन्यूअल कराने को कहा। ऐसा न करने पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। चेतावनी सुनने के ब...