रांची, दिसम्बर 22 -- रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल किराया बढ़ाया जाएगा। यह किराया स्लीपर, वातानुकूलित और नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाने की तैयारी है। इसमें 215 किलोमीटर तक के सफर में किसी प्रकार का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा, जबकि इससे अधिक दूरी तक सफर करने पर एक पैसा और एक्सप्रेस, मेल एवं नॉन एसी ट्रेनों में दो पैसों की प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। रांची से नई दिल्ली तक जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में 23 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में रांची से किराए में करीब 26 रुपये, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में रांची से दिल्ली के किराए में करीब 25 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा हटिया से बेंगलुरु एक्सप्रेस में 37 रुपये, रांची-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस में 8 रुपये, ...