पीटीआई, अक्टूबर 28 -- झारखंडे से एक व्यक्ति को फर्जी वैज्ञानिक की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के वैज्ञानिक होने का नाटक करने वाले एक दूसरे व्यक्ति की मदद करने के आरोप में 34 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मुनाज़िल खान के रूप में हुई है। पिछले हफ्ते, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अख्तर हुसैन कुतुबुद्दीन अहमद (60) को देश भर में घूमते हुए BARC वैज्ञानिक होने का झूठा दावा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कुछ नक्शे और परमाणु हथियारों से संबंधित कथित डेटा जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा बताया गया कि अभी तक बरामद किए गए दस्तावेजों की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया खान...