रामगढ़, अक्टूबर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि छठ घाटों पर फैली गंदगी और अव्यवस्था को लेकर आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता के साथ पिछले दिनों खबर प्रकाशित की गई थी। खबर का असर अब दिखने लगा है। छठ महापर्व की तैयारियों को देखते हुए झारखंड सेवा समिति ने बुधवार को बड़े स्तर पर दामोदर नदी और बिजुलिया तालाब छठ घाट में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य और छावनी परिषद के सफाई कर्मी शामिल हुए। अभियान का उद्देश्य था कि छठ व्रतियों को महापर्व के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ हो रहा है। छठ घाटों पर पहले गंदगी की स्थिति देखकर हमने तय किया कि घाटों की पूरी सफाई की जाए, ...