घाटशिला, जुलाई 4 -- पोटका, संवाददाता। झारखण्ड राज्य के सूंड़ी के अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे सुढ़ी सूड़ी, सूंडी, सूंडी चासा, शुन्डीक वैश,शौन्डीक ,सुमंडल,मंडल को केन्द्रीय सूची में शामिल करने के लिए झारखंड सुंडी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। सुंडी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रांची के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में जनसुनवाई कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर एवं सदस्य भुवन भूषण कमल से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। इस जनसुनवाई में सूंड़ी समाज के प्रतिनिधिमंडल के तौर पर अपना पक्ष रखने में सनत मंडल, रमेश साहू, वीरेंद्र साहू, अशोक प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता मितुल कुमार, तपन मंडल कार्तिक मंडल और सोहन लाल मंडल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...