लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। आल इंडिया सिलमबम फेडरेशन के तत्वावधान में 30 जनवरी से लेकर दो फरवरी तक सीएसआई इनडोर इन्डोटोरियम कन्याकुमारी,तमिलनाडु में ओपन नेशनल सिलंबम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। जिसमें झारखंड से 12 सदस्य टीम रविवार को रवाना हुई। जिसमें झारखंड सिलंबम एसोसिएशन के सचिव विनीत कुमार यादव, सह सचिव श्रवण साहु, टीम कोच प्रकाश रविदास के साथ नौ खिलाड़ियों की टीम जिसमें जय गोविंद सिंह, दिव्या कुमारी, लावण्या राज, अंकित राज ठाकुर, प्रियांशु सिंह, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अलका कुमारी, गुंजन साहू और नेहालिका कुमारी सभी खिलाड़ियों को सीके लोयल प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक छोटू कुमार ने टी-शर्ट एस्पोंसर किया। झारखंड टीम को विदा करने संघ के सभी अधिकार...