चतरा, जुलाई 20 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रतापपुर के प्रांगण में झारखंड से सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई प्रतापपुर की एक बैठक मोर्चा के अध्यक्ष नागेंदर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। जबकि बैठक का संचालन मोर्चा के प्रदेश स्तरीय सदस्य मिथलेश कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में अपनी वेतन मांग के समर्थन में प्रखंड के सैकड़ो सहायक अध्यापकों ने सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में 19 एवं 20 जुलाई को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायकों को मांग पत्र सौपा जाएगा । वहीं दूसरी ओर 4 अगस्त से 7 अगस्त तक मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा । 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव और 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में सभी सहायक अध्यापकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने का ...