रांची, फरवरी 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। पंचायत योजनाओं में महिलाओं व बच्चों के मुद्दों को शामिल करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला हुई। आयोजन स्टेशन रोड स्थित एक होटल में चाइल्ड इन नीड इंस्टिच्यूट ने की। इसमें सरकारी अधिकारी, गैर सरकारी संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जमीनी स्तर पर समावेशी प्रक्रिया को मजबूत करने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए स्वयं सहायता समूह भी सामने आए और इस प्रतिबद्धता को हासिल करने के लिए सरकार का हाथ बटाएं। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक शैलेश कुमार ने झारखंड पंचायत योजनओं में महिलाआअें और बच्चों के मुद्दों को एकीकृत करने की आवश्यकता, सिनी की मेघेंद्र बनर्जी ...