रांची, अगस्त 4 -- जन वितरण प्रणाली के तहत गलत तरीके से राशन उठाव कर रहे कार्ड धारक लाभुकों के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग ने सघन जांच अभियान चलाकर कुल चार कैटेगरी में अब तक 2.58 लाख (2,58,344) राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। इन कैटेगरी में मृत, 100 साल से ऊपर और 18 साल से नीचे, छह माह से राशन नहीं उठाने और दोहरा लाभ ले रहे लाभुकों के राशन कार्ड निरस्त हुए हैं। जिन लाभुकों का राशन कार्ड निरस्त किया गया है, वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आच्छादित हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोग्य कार्ड धारक निरस्त होने के बाद एनएफएसए में अब तक 3,17,575 राशन कार्ड क्रिएट हो चुके हैं। यानी भविष्य में इसमें योग्य लाभुकों को जोड़ा जाएगा। 1. सबसे ज्यादा निरस्त कार्ड ऐसे हैं, जिन...