रांची, मई 27 -- झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 48 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें जमेशपुर, धनबाद के एसएसपी, कोल्हान के डीआजी समेत कई जिले के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। 14 जिलों के एसपी-एसएसपी समेत कुल 48 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। यह कदम सरकार ने 20 जिलों में नए उपायुक्तों (डीसी) की नियुक्ति के एक दिन बाद उठाया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, आइजी ऑपरेशन रहे अमोल वी होमकर को आइजी रेलवे बनाया गया है, जबकि एडीजी प्रिया दुबे को एडीजी आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि विशेष शाखा के आइजी प्रभात कुमार को आइजी जैप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीजी रेलवे तदाशा मिश्रा को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन...