रांची, सितम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड सरकार दिल्ली में जमीन खरीदेगी और यूपीएससी की तैयारी करने वाले झारखंडी छात्रों के लिए एक छात्रावास भवन बनाएगी, ताकि हमारे बच्चे भी दिल्ली में रहकर सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर सफल हो सकें। यह बात कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कही। वे मुख्य अतिथि के रूप में संत जेवियर्स कॉलेज में ट्राइबल सोसाइटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सोच मीणा समुदाय के अधिकारियों द्वारा अपने समुदाय के छात्रों के सहयोग के लिए द्वारका में बनाए गए भवन से प्रेरणा लेकर की जा रही है। उन्होंने आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा यूपीएससी पास कर आईएएस बनने का लक्ष्य रखने को कहा, क्योंकि मंत्रियों के अलावा राज्य के विकास की बागडोर भी ऐसे ही अधिकारियों पर होती है। उन्होंने कहा,...