कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शहर के भादोडीह मोहल्ले में बीते दो सितंबर 2024 को हुई दर्दनाक दुर्घटना के बाद मंगलवार को राहत भरी खबर सामने आई। तिलैया बाइपास स्थित 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले मोहम्मद इक़बाल हुसैन की पत्नी तनुजा खातून को झारखंड सरकार के ऊर्जा विभाग, रांची द्वारा पाँच लाख रुपये का पूरा मुआवज़ा चेक के रूप में सौंपा गया। मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार, एसडीओ गजेन्द्र टोप्पो, जेई उज्ज्वल तिवारी, बड़ा बाबू शुभम कुमार, कैशियर विक्रम कुमार सिंह, समाजसेवी सह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरशद खान, नवनीत ओझा व भरत बक्शी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...