दुमका, नवम्बर 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की रजत जयंती समारोह में मनरेगा, आवास और जेएसएलपीएस के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजन करने हेतु सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिवों और सभी कनीय अभियंता के साथ शनिवार को बीडीओ अजफर हसनैन अपने कक्ष में एक विशेष बैठक की। बैठक में बीडीओ ने बताया कि 11 नवंबर को मनरेगा, 12 नवम्बर को ग्रामीण आवास, 13 नवंबर को जल छाजन एवं 14 नवंबर को जे एस एल पी एस को लेकर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें मनरेगा के तहत प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा एवं रोजगार दिवस सहित शपथ ग्रहण, ग्रामीण आवास के तहत संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश कार्यक्रम, जल छाजन में रैली सह कलश यात्रा, जल छाजन गीत एवं शपथ ग्रहण के साथ पौधरोपण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। मौके पर बीपीओ संजीव प्रसाद, आशा रोज हांसदा, कणीय अभियंता...