रांची, जुलाई 7 -- बेड़ो प्रतिनिधि झारखंड की ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सोमवार को बेड़ो पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने पंचायत सचिव का कक्ष, विभिन्न पंजी एवं दस्तावेज, पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र, बैंक से संबंधित कार्य, डिजिटल कार्य और पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने एक ओर पंचायत सचिवालय की साफ-सफाई स्वच्छता सराहना की। वहीं इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए कई निर्देश दिए। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की पहली प्राथमिकता गांव का संपूर्ण विकास करना है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय प्रशासन की रीढ़ है जिसे प्रभावी रूप से संचालित करना जरूरी है। मंत्री ने पंचायत सचिवों को प्रतिदिन पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण स्वच्छता मुहिम क...