लातेहार, सितम्बर 16 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार वाहन सोमवार को बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण किया। प्रचार वाहन पर लगे एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ और पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रचार वाहन द्वारा जिन योजनाओं की जानकारी दी गई,उनमें बिरसा हरित ग्राम योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति,सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना,मंईयां सम्मान योजना,हरा राशन कार्ड,फूलो-झानो आशीर्वाद योजना,मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना,पोटो हो खेल विकास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना,आदि योजना प्रमुख हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि इन योजन...