जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को बेहद शिथिल बताते हुए कहा है कि इसकी सुस्ती का प्रतिकूल असर जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक प्रशासनिक दक्षता पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन इस अव्यवस्था का सबसे बड़ा शिकार है।जारी बयान में सरयू राय ने कहा कि राज्य के कई विभागों में आवश्यक पद खाली हैं, लेकिन इसके बावजूद मुख्यालय में 80 से अधिक उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी महीनों से बिना पदस्थापन निष्क्रिय बैठे हुए हैं। वहीं नव-प्रोन्नत भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारियों की भी तैनाती लंबित है।उन्होंने कहा कि जिलों में सिविल एसडीओ जैसे महत्वपूर्ण पद खाली हैं, जबकि योग्य पदाधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे हैं। उप विकास आयुक्त जैसे अहम पद महीनो...