नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- झारखंड सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। सरकार ने पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को रांची का नया वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया। राज्य सरकार ने डीजीपी पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को सीआईडी और एसीबी के प्रभार से मुक्त कर दिया है। वहीं, पश्चिमसिंहभूम (चाईबासा) एसपी के पद पर पदस्थापित राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी बनाया है। वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि जैप एडीजी के पद पर पदस्थापित प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग से गुरुवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार डीजीपी अनुराग गुप्ता को सीआईडी और एसीबी के प्रभार से विमुक्त किया गया।वायरलेस डीजी प्रशा...