रांची, अगस्त 14 -- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। झारखंड में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के लाभुकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस योजना को अब मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में शामिल किया जाएगा। इसके बाद अबुआ योजना के लाभुकों की तरह ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के लाभुकों को भी 15 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा मिलेगी। इससे गंभीर बीमारियां झेल रहे लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत कितनी बीमारियों में फायदा उठाया जा सकता है। 15 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ट्रस्ट मोड में मिलेगी। यह निर्णय बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख को गंभी...