रांची, मार्च 13 -- राज्य सरकार ने झारखंड खनिज धारित उपकर अधिनियम-2024 में संशोधन का निर्णय लिया है। अब कोल बीयरिंग लैंड में कोयले पर 100 रुपए मीट्रिक टन की जगह 250 रुपए एवं आयरन ओर बीयरिंग लैंड पर 100 रुपए की जगह 400 रुपए मीट्रिक टन सेस लिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई है। अन्य खनिजों पर भी सेस में संशोधन किया गया है। सेस में बढ़ोतरी से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 5000 करोड़ रुपए तक राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। किस खनिज पर कितना सेस: बॉक्साइट बीयरिंग लैंड - गैर धातु ग्रेड में प्रति मीट्रिक टन 116 रुपए और धातु ग्रेड में 0.30। लाइम स्टोन बीयरिंग लैंड - प्रति मीट्रिक टन 40 रुपए। गोल्ड बीयरिंग लैंड - प्राइमरी गोल्ड में लंदन बुलियन मार्केट का 2 प्रतिशत और प्रोडक्ट गोल्...