रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड समाचार पत्र विक्रेता संघ के पदधारियों ने मंगलवार को दिशोम गुरु, पूर्व सीएम शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर मोरहाबादी स्थित आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संगठन के अध्यक्ष गंगा प्रसाद राय, महासचिव अनिल कुमार साहू, उपाध्यक्ष अहमद अंसारी, संगठन मंत्री निलेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष गोरखनाथ सिंह शामिल थे। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने जीवन काल में जरूरतमंदों की सेवा एवं सहयोग किया। लालपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रकट किया। संगठन के गोपाल साव ने कहा कि उनका निधन झारखंड प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है और इसकी भरपाई संभव नहीं है। संघ के कोषाध्यक्ष अनुज साहू ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और आदिवासी अस्मिता व झारखंड राज्य न...