घाटशिला, फरवरी 18 -- घाटशिला। झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने मंगलवार को एचसीएल/आईसीसी कंपनी मऊभंडार के कार्यपालक निदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष काजल डॉन ने बताया कि पिछले 20 जुलाई 2024 को ज्ञापन देकर झारखंड श्रमिक संघ के द्वारा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्रबंधक को अवगत कराया गया था। जिसमें नॉमिनी मजदूर साथियों को महीने में 26 दिन काम, पूर्व में काम किए सभी नौमीनियों को काम पर लेना एवं मजदूरों को सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने के संबंध मे मांग किया गया था। परंतु प्रबंधक द्वारा इस पर किसी तरह का कार्यवाही नहीं की गई। केंद्रीय एवं राज्य सरकार के प्रयास से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की माइंस सुचारू रूप से चल रही है एवं माइंस के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने हेतु मजदूरों की जरूरत पड़ेगी। उस जगह पर सभी नॉमिनी साथियों को लिया जाए। पूर...