घाटशिला, नवम्बर 27 -- घाटशिला। झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले सभी मजदूर की एक बैठक गुरुवार को ताम्र प्रतिभा मंच मऊभंडार में किया गया। जिसमें आईसीसी प्रबंधक द्वारा अगला टेंडर को लेकर हो रही देरी के चलते विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन की श्रमिक संघ के साथ कार्यक्रम 15 दिसंबर सुबह 11:30 बजे इसी ताम्र प्रतिभा मंच में सर्व समिति से रखने की निर्णय लिया गया। बैठक में श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने कहा कि आज बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिनके बदौलत आज 6 दिन ,6 दिन से 13 दिन, 13 दिन से 20 दिन महीना में प्रबंधक द्वारा काम दिया गया। माननीय मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन जो हमारे श्रमिक संघ का सभी मजदूर भाइयों का अभिभावक थे। वह पिछले 15 अगस्त 2025 से हमारे बीच नहीं रहे । उनकी यादें और उनके आशीर्वाद सिर्...