आदित्यपुर, फरवरी 19 -- चांडिल। झामुमो के मजदूर ईकाई झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय संयुक्त महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र की कंपनियां फैला रही है। इससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति को लागू करने एवं कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने की मांग को लेकर झारखंड श्रमिक संघ एक मार्च के बाद विभिन्न कंपनियों के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...