बोकारो, मई 8 -- पेटरवार। मंत्री योगेंद्र प्रसाद से प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में प्रतिनिधिमंडल ने प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत (बाह्य स्रोत) रिसोर्स शिक्षक के समायोजन के लिए अनुरोध किया। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी लोगों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और इस मामले शीघ्र उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार का हर एक कदम जनहित और राज्यहित में समर्पित है। हर वर्ग का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। सभी की मांगों एवं आवश्कताओं को पूरा करने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...