देवघर, सितम्बर 24 -- मधुपुर। एचडीएफसी बैंक मधुपुर शाखा से करोड़ों की डकैती के बाद झारखंड और बिहार के विभिन्न ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही रही है। जिस बाइक को अपराधी छोड़कर भागे हैं उसका नंबर झारखंड के लोहरदगा का है। बाइक बिहार के नालंदा का है, अपराधियों तक यह बाइक कैसे पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुटी है। पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। फुटेज में चार अपराधी अलग-अलग बाइक से कालीपुर टाउन, कमर मंजिल गांधी नगर होते पनाहकोला गली होते मेन रोड़ से टिटहियाबांक की ओर भागते दिखे है। स्थानीय लोगों ने बताया एक बाइक से दो अपराधी अलग रास्ते से भागे हैं। टिटहियांबांक के पास बाइक खराब होने पर बाइक छोड़कर दो अपराधी दूसरे वहान से भागे। अपराधी गिरिडीह व बिहार के जमुई जिले की ओर भागने की आशंका है। पुलिस का मानना है कि अपराधी बिहार और झारखंड क...