महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएबी नारंग इंटर कालेज घुघली में चल रही आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। इन मैचों में झारखंड व जम्मू कश्मीर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। पहला मैच बुटवल (नेपाल)और झारखंड के बीच खेला गया। झारखंड ने दसवें मिनट में एक गोल से बढ़त बना ली। कड़े मुकाबले के दौरान बुटवल की टीम ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में पुनः झारखंड एक गोल दाग कर दो एक गोल की बढ़त बना ली। मैच के अंतिम समय में दूसरा गोल कर टीम ने तीन-एक से मैच को जीत कर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने किया। दूसरा मुकाबला जम्मू कश्मीर और तमकुहीराज की टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा। मैच का उद्घाटन गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्...