धनबाद, मई 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नामकुम स्थित आरके आनंद लोन बॉल स्टेडियम में 10-11 मई को आयोजित झारखंड राज्यस्तरीय वुशू चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 9-11 आयु वर्ग बालकों में आयुष कुमार महतो ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। आशीष कुमार और यश कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में श्रीति शर्मा (36-38 किग्रा) और साक्षी कुमारी (38-40 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए। 12 से 14 आयु वर्ग बालिकाओं में अलीका खान (42-45 किग्रा), कृषि कुमारी (62-65 किग्रा) व आंचल कुमारी (60-65 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते, जबकि कृति कुमारी (56-60 किग्रा) ने रजत पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर धनबाद जिला वुशू संघ के अध्यक्ष तेज प्रकाश मिश्रा, महासचिव दिनेश यादव, महावीर प्रसाद महतो, महेंद्र प्रताप सहित सभी अधिकारियो...