सराईकेला, दिसम्बर 9 -- खरसावां, संवाददाता। झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां में आठ करोड़ की लागत से बनने वाले खरसावां जलापूर्ति योजना का मुद्दा पुनः उठाते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना को विगत 5 वर्षों में भी पूर्ण नहीं किया जा सका है। आठ करोड़ की लागत से बनने वाली इस योजना के प्रति विभागीय उदासीनता से लगभग सात हजार आबादी को समुचित पेयजल नहीं मिल पा रही है। विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से यह मांग किया कि खरसावां जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। बता दें कि खरसावां जलापूर्ति योजना को 2023 में पूर्ण किया जाना था। लेकिन 2025 में भी पूर्ण नहीं हुआ है। एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की 30 जून, 2023 थी। सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने और रोड क्रॉसिंग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। वर्तमान में...