रांची, अगस्त 25 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। झारखंड विस्थापित जन कल्याण समिति के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर हटिया विस्थापित ग्रामीण विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार की सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तिरिल आश्रम के पास से लेकर सीआरपीएफ कैंप तक मानव शृंखला बनाएंगे। यह निर्णय सोमवार को नगड़ी के कुटे में हटिया विस्थापितों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता झारखंड विस्थापित जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुणाल शाहदेव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड विस्थापित जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों और हटिया विस्थापित ग्रामीणों ने मानव शृंखला बनाकर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया। बैठक में हटिया विस्थापित आदिवासी मूलवासी गरीब सभी दुकानदार भाइयों ने अपनी दुकानें बंदकर मानव शृंखला में शामिल होने का निर्णय लिया। हटिया विस्था...