हजारीबाग, जुलाई 31 -- हजारीबाग प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग द्वारा हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उक्त विधेयक कुलपति एवं विश्वविद्यालयों की नियक्ति प्रणाली में प्रस्तावित संशोधनों पर गहरी आपत्ति जताई गई है। परिषद द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह विधेयक राज्य सरकार को विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक, प्रशासनिक और नियुक्ति संबंधी मामलों में असीमित अधिकार देने का प्रयास है, जिससे न केवल शिक्षा की स्वायत्तता पर आघात होगा, बल्कि विश्वविद्यालयों की गृणवत्ता भी प्रभावित होगी। ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल, झारखंड लोक सेवा आयोग और विश्वविद्यालयों की नियक्तियों की प्रक्रिया को एक समान और पारदर्शी बनाए रखने के लिए स्वा...