रांची, जुलाई 31 -- झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने विधानसभा से मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं सत्तारूढ़ गठबंधन ने सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का 'तार्किक जवाब' देने का भी फैसला किया। बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होकर 7 अगस्त को समाप्त होगा। इसमें 5 कार्यदिवस होंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवाददाताओं से कहा- बैठक के दौरान बिहार में एसआईआर मुद्दे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। INDIA ब्लॉक चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ है। हम भी इसका विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि केंद्र सरकार की ओर से संवैधानिक संस्थाओं का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ...