रांची, मार्च 6 -- झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया है। अब वह प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। झारखंड में विधायक दल का नेता चुनने के लिए आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण को ऑब्जर्वर के रूप में भेजा था। बाबू लाल मरांडी ने खुद को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुने जाने पर पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया। बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नगेंद्र...