रांची, अगस्त 26 -- झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र सोमवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के सदस्य भी वेल में आ गए, जिसके कारण बार-बार सदन स्थगित करना पड़ा। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के सदस्य सूर्या हांसदा एनकाउंटर, रिम्स टू निर्माण के खिलाफ सरकार पर निशाना साधे रहे तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष भाजपा पर 130वें संविधान संशोधन को लेकर हमलावर दिखा। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच अपने-अपने मुद्दों को लेकर तकरार होती रही। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, सूर्या हांसदा राजनीतिक व्यक्ति थे। राजनीतिक व्यक्ति जेल जाते रहते हैं। हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि राज्य सरकार मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करे। इस पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार खुद सीबीआई जांच कराने में सक्षम है। केंद्र चाहे...