रांची, अक्टूबर 13 -- झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले की सीबीआई जांच से रोक हटाने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है। याचिका में झारखंड हाईकोर्ट के विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश पर लगाई गई रोक हटाने का अनुरोध किया है। मामला वर्ष 2007 में झारखंड विधानसभा में हुई नियुक्तिों में अनियमितता से जुड़ा है। सीबीआई ने शुक्रवार को दाखिल अपनी याचिका में कहा है कि झारखंड विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए राज्यपाल ने सात जुलाई 2014 को एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन का आदेश दिया था। इस एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। बाद में यह मामला झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा था। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 23 अक्तूबर 2023...