लातेहार, जनवरी 10 -- लातेहार,संवाददाता। लातेहार परिसदन के सभा कक्ष में झारखंड विस की सदाचार समिति के सभापति सह मनिका विधायक रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसके पूर्व वरीय पदाधिकारियों ने सभापति श्री रामचंद्र सिंह को पौधा भेंट कर समिति का स्वागत किया गया। झारखंड विधानसभा के सदाचार समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान सभापति द्वारा जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के वस्तुस्थिति, जिले में सामान्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी एवं अनुग्रह अनुदान के भुगतान की स्थिति, विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तारपूर्वक च...