चतरा, जून 23 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति रामचंद्र सिंह एवं सदस्य चंद्रदेव महतो दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की देर शाम चतरा पहुंचे। परिसदन आगमन पर डीसी कीर्तिश्री जी और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद परिसदन में झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित लंबित मामलों की स्थिति, पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निष्पादन, जनहितकारी योजनाओं की प्रगति और उनके लाभार्थियों तक पहुंच आदि विषयों पर समीक्षा की गयी। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें तथा सभी विभागों द्वारा अद...