धनबाद, जून 1 -- बरवाअड्डा। झारखंड विकास मजदूर संघ (यूनीयन) प्रदेश कार्यसमिति की एक बैठक रविवार को बरवाअड्डा में यूनियन के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री धर्मजीत सिंह उपस्थित थे। बैठक में यूनीयन का वार्षिक सम्मेलन समारोह के आयोजन एवं मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूरे कोयलांचल में खासकर के गोविंदपुर, बलियापुर एवं सिंदरी के आसपास के क्षेत्रों के कल कारखानाओं में कार्य कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को झारखंड विकास मजदूर संघ (यूनीवन) जगाने का काम करेंगें एवं हर क्षेत्र में प्रदेश एंव जोनल कमेटी का विस्तार किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में कमेटी का विस्तार कर विभिन्न उद्योगों में कार्य कर रहे मजदूरों की समस्याओं को लेक...