जमशेदपुर, जुलाई 19 -- झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त, अपर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम से मुलाकात कर एक गंभीर प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह मामला पूर्वी सिंहभूम जिले में सामने आए शिक्षा विभागीय फर्जीवाड़े से संबंधित है, जिसमें कथित तौर पर 20 सरकारी शिक्षकों द्वारा फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर स्थानांतरण की अनुचित मांग की गई थी।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उक्त शिक्षकों ने जामताड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग से 40-45% दिव्यांगता दर्शाते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किए थे। परंतु जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर जब इन शिक्षकों की जांच जमशेदपुर सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाई गई, तो चौंकाने वाले वाले तथ्य सामने आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...