रंजन | रांची, मई 15 -- राज्यवासियों को सुलभ,सस्ता और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा तेजी से उपलब्ध कराने के लिए सरकार 'मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना' लागू करने जा रही है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने योजना का संकल्प जारी कर दिया है। अगले पांच साल में (2025-26 से 29-30) इस योजना को चरणबद्ध तरीके से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व एचएससी तक में लागू किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि योजना पर करीब 299.30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। योजना के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थान मैनेज्ड वाईफाई से युक्त किए जाएंगे। साथ ही सीसीटीवी एनेबल्ड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर स्थापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार का उपक्र...